Sunday, 9 September 2018

लाल किताब चंद्र खाना नंबर 4

लाल किताब 

चंद्र खाना नंबर 4 

खर्चने पर ओर बढ़ने वाली नदी
शुक्र (thankful) सुख में क्यों तू न धन की करता, कदर दुखिया जाने हो आँहे जो भरता |

1) जर दौलत का चश्मा (मालोधन की कमीबेशी) के लिए माया दौलत के हाल में देखे | अब आयु के सम्बन्ध में राहु केतु का सम्बन्ध (मंदा प्रभाव) न होगा चाहे वो खाना नंबर 1-6-8-12 में कहीं हो | लेकिन शर्त यह है कि जन्म शुक्ल पक्ष का हो | अगर जन्म शुक्ल पक्ष का न हो तो राहु केतु का सम्बन्ध (मंदा प्रभाव) साथ होगा

2) जब चंद्र अकेला 4 में हो तो फैसला आँख (शनि) पर होगा |

3) जद्दी कारोबार शुभ फल देगा

नेक हालत में

1) चंद्र की असलियत का फैसला अब मनुष्य की आँख (शनि) पर होगा या खाना नंबर 8-10-11 शनि की हालत पर होगा | आयु 85 से 96 साल होगी |

2) चंद्र अकेला खाना नंबर 4 में हो तो खर्चने पर और भी बढ़ने वाला माया का दरिया हो | माता चाहे असली चाहे सौतेली तथा माता खानदान शुभ फल के | चंद्र के काम चीजे सम्बन्धी बजाजी (कपडे का व्यापार) में माता के साथ से लाभ और सहायता मिलेगी |    

3) पुरानी यादाश्त की शक्ति, सवारी का सुख और खानदानी हर रिश्ते की वही हालत होगी जैसा कि उस रिश्ते का सम्बन्ध टेवे में हो | जैसे मंगल अच्छा तो बड़ा भाई, ताया सभी अच्छी हालत के | चंद्र की चीजे जर तथा धन रहेगी | 12 साल संतान के पैदा होने का समय होगा, माता पिता और अपने घर कबीला में सबको तार देगा | चंद्र अब दूध के सामान होगा यानि जब चंद्र 4 में हो तो शुभ काम शुरू करने से पहले दूध से भरा बर्तन बतौर कुम्भ (घड़ा) रख लेना शुभ होगा |     
 अब पापी और शत्रु (बुध / शुक्र) ग्रहों का मंदा प्रभाव न होगा बल्कि राहु केतु जो पाप गिने जाते है वो अब माता की दूध की कसम खा कर पाप और बुरा न करेंगे | मंगल बद और शनि में अब जहर न रहेगी | सब पापी ग्रह अगर भला असर न भी करे तो बुरा न करेंगे | और न ही 8-2 कभी बुरे होंगे बल्कि बंद मुट्ठी के खाने (1-4-7-10) के ग्रह उत्तम हालत के होंगे | न आयु की कमी न ही बुढ़ापा मंदा | जन्म शुक्ल पक्ष का हो तो बुढ़ापा उत्तम वार्ना बचपन उत्तम और चंद्र के साथ पापी ग्रहों की जहर मिला प्रभाव शामिल होगा |
4) गुरु नंबर 6 में हो तो जद्दी काम उत्तम फल देंगे | पुरानी अमानत लेने वाला वापिस ही नहीं आएगा |
5) जब चंद्र के साथ कोई और तीन ग्रह हो यानि चार का टोला हो तो माया धन चार गुना उत्तम | नर ग्रह बेटे की तरह और बुध, शुक्र बेटी, बहु की तरह चंद्र को सहायता देंगे |
6) जब शनि 9 -11 में हो तो भला लोग उत्तम खानदानी का सबूत होगा |
7) पूरा इकबाल (प्रताप, तेज, वैभव) पसंद और नर संतान के जन्म दिन से पूरा इकबाली होगा | राजदरबार से सम्बंधित समुद्री सफ़रों से मोती पैदा होंगे | मिस्ल (के सामान) राजा, योगी होगा | इतना सुखी होगा कि उसे दुःख का पता ही न हो लेकिन कभी शुक्रिया तक भी न करेगा हर दो ग्रह (शुक्र और मंगल जो चंद्र के खाना नंबर चार के लिए लेते है स्वामी और कारक की जगह) का फल उत्तम, राजदरबार से धन और लम्बी समुंद्री यात्राओं से बेशुमार लाभ होगा | कामदेव से दूर होगा | यह सब कब होगा जब सूर्य गुरु नंबर 5 या गुरु नंबर 2-9 और सूर्य नंबर 5, शुक्र या मंगल या बुध नंबर 10, अकेला चंद्र नंबर 4, शुक्र अकेला नंबर 7 में हो तो |  

प्रिंटेड लाल किताबों में और इंटरनेट वाली किताब में कुछ गलतियाँ है  | वहाँ कुछ ऐसा लिखा है 

5 रवि गुरु घर 2 बैठा, राजा समुन्द्र मोती हो |
बुध कभी 10 मंगल आया, मिस्ल राजा स्वयं योगी हो |   

So as per Shloka, When Sun is in 5th house & Jupiter is in 2nd house it will give following results

पूरा इकबाल (प्रताप, तेज, वैभव) पसंद और नर संतान के जन्म दिन से पूरा इकबाली होगा | राजदरबार से सम्बंधित समुद्री सफ़रों से मोती पैदा होंगे  |  हर दो ग्रह (शुक्र और मंगल जो चंद्र के खाना नंबर चार के लिए लेते है स्वामी और कारक की जगह) का फल उत्तम, राजदरबार से धन और लम्बी समुंद्री यात्राओं से बेशुमार लाभ होगा | We can also consider similar results when Sun & Jupiter are well placed in good houses as mentioned above. And when Mercury or Mars is placed in 10th house, मिस्ल (के सामान) राजा, योगी होगा | When Venus is placed in 7th alone than  कामदेव से दूर होगा


When Venus is placed in 7th house than


When Mars is placed in 10th house



When Mercury is placed in 10th house




When Venus is placed in 10th house



When Sun & Jupiter are in 5th house than









When Sun is in the 5th house





I hope above clips from later chapters will clear the wrong verdicts of this chapter

मंदी हालत में

1) अगर किसी को दूध देने का दिल नहीं या किसी चीज की कमी ही है तो कम से कम आँख तो मैली न करो |
2) दूध बेचने या जलने के पेशे से धन का चश्मा जलता होगा जिसकी मरम्मत आदि के लिए पानी के बदले मुफ्त दूध देना सांसारिक सुख सागर की नींव होगा |
3) राहु 10 में तो सिर फट जाए | राहु का मंदा असर बुध (बुध की चीजे, काम या सम्बन्धी) पर होगा
4) गुरु नंबर 10 में हो तो स्वयं रोटी देकर जहर के अपराध में सजा पावे | केतु मंदिर में हो (नंबर 2 में हो) तो जब गुरु (बाबा) केतु (पोता दोहता कुत्ता) एक साथ मंदिर जाएँ या कोइ यज्ञ करे तो टेवे की सब विष धुल जाएगी | LK writes that when Jupiter, Ketu are in 2nd house. How it is possible because here Jupiter is placed in 10th house. So actually it is Ketu in 2nd house & Jupiter is influencing or mixing its results in Ketu placed in 2nd house.

5) चंद्र के साथ जब कोई दो ओर ग्रह हो यानी तीन का टोला हो या पापी मंदे हो या 9 में शुक्र / शनि हो तो हर एक ग्रह का मंदा प्रभाव होगा | नंबर 4 -9 के ग्रह की या पापीयों के जहर की मंदी घटनाएँ हो | मंगल बद (पेट, नाभि बुरा हो तो संभव है, शनि की आँख विष भरी (विषैला सांप) हो यह भी संभव है  शनि का हेडक्वार्टर नंबर 8 मौत और पापियों के झमेले की जगह हप जाए तो यह भी संभव है, यह सब कुछ भी संभव हो सकता है लेकिन नंबर 4 पाप (राहु-केतु) के बुरे करने का मैदान न होगा चाहे वो नंबर 2-6-8-12 में कहीँ भी हो | सुख की अधिकता के कारण  जब वह शुक्रगुजार न होगा तो इतना दुखी हो जाएगा आँहे ही भरता होगा

S Kuber RA
Jyotish Acharaya 
Vedic & Lal Kitab Astrologer
Lal Kitab Vastu Consultant 

10 comments:

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
 Astrology and  Horoscope 2024 




astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
राशियों के आधार पर 2024 में वाहन खरीदने का समय

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Holiday List 2024

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Aries Love and Relationship Horoscope

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Vastu consultant near you

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Astrological Forecast

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Cancer Daily Horoscope

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Leo Love and Relationship Horoscope 2024.

astrovaidya8 said...

Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
Celebrity Biography

astrovaidya8 said...


Amazing Content with very useful information we are awaiting for your next blog.
best vastu astrologer in India

Post a Comment