Friday, 1 February 2019

लाल किताब बुध और दो अन्य ग्रह

लाल किताब 

बुध और दो अन्य ग्रह  


बुध + शनि + राहु 

शुक्र + बुध + राहु तीनो ही मुश्तरका में दिया हुआ फल होगा |



बुध + राहु + केतु 

हर वक्त मौत गूँजती होगी खासकर जब नंबर 1 में हो | अगर ऐसे शख्स की जुबान और तालु भी स्याह हो तो अपने खून के सब रिश्तेदारो को बर्बाद करने के बाद लावल्द होकर खुद मंदी मौत से तबाह होगा | लेकिन अगर शनि नंबर 8 में हो तो तीनो ग्रहों के अपना अपना और जुदा-जुदा जैसा भी फल हो बहाल होगा | क्योंकि शनि ऐसी हालत में अपने एजेंटो की कार्रवाई पर अमल करता होगा |


S Kuber RA
Jyotish Acharaya 
Vedic & Lal Kitab Astrologer 

Lal Kitab Vastu Consultant 

No comments:

Post a Comment