लाल किताब
सूर्य खाना नंबर 8
तपस्वी राजा,
साँच को आंच
सच्चाई में
ब्रह्माण्ड जब तुम से कांपे, तो फिर झूठ
दुनिया का क्यों तू है ढांपे |
नेक हालत में
स्वयं के भाग्य
का हाल पापी ग्रहों की अच्छी या बुरी हालत पर फैसला होगा | तेरी सच्चाई की आग सारे संसार की बदी की लहर को जला देगी |
और तेरे छुपे शत्रुओं को भी जला देगी | तपस्वी राजा जिससे मौत भी कोसो दूर भागे |
यानि उसके होते हुए उसके किसी खून की रिश्तेदार
की मौत न होगी | जब कभी होगी तो टेवे वाला कही इधर उधर गया होगा | पापी ग्रहों से मुश्तरका (बहरुपियापन) नक़ल करने
की आदत का मालिक होगा | सूर्य की आयु से
(22 साला आयु) 22 साल तक राजदरबार में तरक्की धन दौलत का भंडारी
होगा | सूर्य की गर्मी की आग अब
जलने के बजाए आकाश से वर्षा करने लगेगी | उजड़े मकानों को बसाने वाला, पानी भरे बादलो
को बरसा लेने वाला, पत्थर (शनि) से
आग, आग से पानी (मंगल नंबर 8
का मालिक, मंगल अब सूर्य की सहायता से मंगलीक न होगा) और पानी से
मिटटी (नंबर 8 चलाया करता है
शुक्र को जिसका घर नंबर 7 है) या सारा
संसार पैदा करने वाला होगा | मारक स्थान के
विरुद्ध मंगल बद की जहर से जले हुए पत्थरों (शनि) से संखिया (आर्सेनिक मेटल) और
संखिया से हिजड़ो और नामर्दों को जवान मर्द गिना देगा | बल्कि उसके होते हुए मुर्दे भी जीवित हो जाएगे | जब तक वह संसार
के तीन कुत्तो में से कोई एक कुत्ता न हो और चोरी न करता हो |
1)
जब मित्र ग्रह
नंबर 1, या साथ - साथी हो और मंगल
नेक हो तो मंगल बद और शनि के मंदे असर के बजाए अब सब फल नेक होगा | दोस्त ग्रहों और स्वयं सूर्य का फल हर ओर से
उत्तम होगा |
मंदी हालत में
इस घर में अकेला
बैठा सूर्य अपने शत्रु शनि की चीजों (पुड़पुड़ी (कनपटी), स्त्री लिप्तता, बिच्छू, जहरीले जानवर) की
सहायता से बुरा प्रभाव देगा | ख्याल रहे कि
कहीं वह प्यार जिस ने अक्सर कोमो को खा कर छोड़ा, तेरी तबाही के सामान न इक्कठे कर रहा हो | यदि स्वयं बड़ा भाई या गायों की सेवा करने वाला
हो तो लम्बी आयु निशानी होगी | सफ़ेद गाय मंद भाग
होगी | दक्षिण के दरवाजे का साथ
मौतों की पहली निशानी होगा | टेवे वाला अगर
दुनिया के तीन कुत्तो में से कोई एक हो या चोरी करता हो या बहरूपिया हो या मंदे
प्यार में लगा हो तो ऐसा तबाह होगा कि न उसका खुद का निशान बचे और न ही कोई नाम
लेवा हो |
1) अगर शनि नंबर 3 में हो, मंदा गुरु नंबर 1-5 में हो या मंगल बद हो तो उम्र छोटी और जंगल
में जलता होगा जब दक्षिण के दरवाजे का साथ हो और जब बड़ा भाई न हो या टेवे वाला
अपने बड़े भाई से जुदा हो या वह उसके उल्ट हो तो मंगल बद होगा | थोड़ा मीठा मुँह में डाल कर पानी पीना सहायक
होगा |
2) शुक्र नंबर 1-5-10 में हो तो काग रेखा (मंदा शनि) का मंदा फल हो |
3) जब गुरु मंदा हो तो
दुसरो को तो मौत से बचाए मगर खुद अपनी किस्मत के मैदान में बहुत हल्का (मंदा) ही
होगा |
4) जब बुध 2 में हो तो माली हालत में हल्का (मंदा) ही होगा |S Kuber RA
Jyotish Acharaya
Vedic & Lal Kitab Astrologer
Lal Kitab Vastu Consultant
No comments:
Post a Comment