Tuesday, 23 October 2018

लाल किताब शनि खाना नंबर 8

लाल किताब 

शनि खाना नंबर 8

हेडक्वार्टर 

ख़ुशी जन्म की उसकी क्या वो करेगा | 
जन्म से ही जिसके हो मातम पड़ेगा | 

नेक हालत में 

1) तकब्बुर (घमंडी) और खुद-पसंदी का मालिक होगा | 

2) साँप और चोर मुर्दा भी हो तो उससे डर ही लगेगा | खाना नंबर 8 शनि अपने हेडक्वार्टर में होगा जिसका कुछ पता नहीं कि भला असर दे या मंदा | शनि का असर शक्की ही होगा | ऐसा व्यक्ति अपना भला हरेक के भले में मानने वाला होगा | बिल में घुसे साँप की तरह शनि अपने हेडक्वार्टर में अकेला बैठा मौत के वारंट जारी करने वाला स्वयं ही पूरा जज, हाकिम होगा | 

3) जैसी बुध, राहु, केतु की चाल वैसी ही शनि की चाल होगी | शनि अब अपने एजेंटो के एतबार पर काम करेगा | मगर स्वयं शनि का जाति असर वैसा होगा जैसा टेवे में मंगल बैठा हो | अकेला शनि कभी मंदा न होगा | यह घर अब मारक स्थान के बजाए शनि का हेडक्वार्टर होगा | 

4) चंद्र का उपाय, चाँदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखने से शनि की असलियत का पता चलेगा | 

5) शनि की चीजे न मंदी होगी न शनि का असर मंदा होगा मगर शर्त यह नहीं कि भला होगा | समय के अनुसार जैसा मुनासिब होगा, बदल जाएगा | जब शनि अकेला हो | 

मंदी हालत में 

1) शराब से परहेज शनि का असर मंदा न होने देगा | 

2) छाती पर ज्यादा बाल तो उम्र भर गुलामी में गुजार दे | 

3) इस घर में शनि के साथ जितने ग्रह हो उतनी ही मौते हो जाने के बाद ऐसा व्यक्ति जन्म लेगा | मंदी हालत में चंद्र का उपाय यानि खालिस चंडी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखना या पत्थर पर बैठ कर दूध से स्नान करना शुभ होगा | यानि मिटटी पर बैठ कर स्नान न करे | जब कभी स्नान करे अपने पाँव तले कोई न कोई चीज रख ले चाहे कंकर, पत्थर ही क्यों न हो ताकि पाँव का तलवा कच्ची जमीन को न लगे | 

4) शत्रु ग्रह (सूर्य, चंद्र, मंगल) साथ या साथी हो तो शनि खुद ही इतना मंदा होगा कि मौत ही मौत खड़ी करेगा | बुढ़ापे में नजर का धोखा होगा | 

5) खाना नंबर 12 खाली हो तो कुल उम्र बल्कि आखिरी वक्त तक धन की कमी और दुखिया रहे | ऐसे टेवे वाले के जन्म लेते ही दूसरे साथी ग्रहों से सम्बंधित करीबी सम्बन्धियों को कब्र में जाना पड़े | बुढ़ापे में नजर का धोखा होगा | 

शनि के मंदे असर का रुख किस तरफ होगा : 

राहु को सिर और केतु को दुम मान कर एक साँप की शक्ल बनाए | राहु बैठा होने वाले घर से आगे जिस भी खाने में सीधी रेखा जा सकती हो उस घर पर शनि का असर होगा | अच्छा या बुरा जो भी जन्म कुंडली या वर्ष कुंडली में हो | दुम केतु पहले घरों का हो तो शनि का प्रभाव उत्तम तथा सहायक होगा |  

टेवे वाला सराय या ऐसा मकान बनवाए जहाँ आम मुसाफिर मुफ्त आराम करेशनि नंबर 8 वाले को बेघर कर के तंग हाल में डाल देगा खासकर जब शनि मंदा हो  

खाना नंबर 8 में शनि मंदा हो कर बैठा हो तो टेवे वाला जब मकान बनाना शुरू करे तो मौते गरजने लगे | शनि राहु - केतु की अच्छी या बुरी हालत के हिसाब से असर देगा | अच्छा होगा 48 साल तक अपने नाम पर मकान न बनाए | 

S Kuber RA
Jyotish Acharaya
Vedic & Lal Kitab Astrologer

Lal Kitab Vastu Consultant 

No comments:

Post a Comment